हेरोइन के साथ तस्करी का मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मास्टर माइंड को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दस ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। पूर्व में हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उसका नाम सामने आया था। पुलिस ने सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर उसको पकडऩे में कामयाबी हासिल की। फिलहाल आरोपी ने पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि आरोपी शहनाज अख्तर उर्फ शाजी (45) पुत्र मोहम्मद मुस्ताक को गिरफ्तार किया गया है। वह जंक्शन की नई खुंजा का रहने वाला है। वह हेरोइन का बड़ा सप्लायर है। आरोपी शहखान अख्तर उर्फ शाजी नशे के अन्य सौदागारों को हेरोइन सप्लाई करता है। हेरोइन तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एसआई शैलेशचंद्र के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पिछले दो दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। टीम के सदस्यों ने सोमवार रात गश्त के मुखबिर की सूचना पर सार्दुल ब्रांच नहर के पटरे से आरोपी शहनाज अख्तर उर्फ शाजी को गिरफ्तार किया। पहले गिरफ्तार हुए तस्कर ने शहनाज अख्तर से हेरोइन लाना बताया था। इसलिए पुलिस को आरोपी की तलाश पहले से थी। आरोपी शहनाज अख्तर की तलाशी लेने पर उसके पास दस ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस आरोपी शहनाज अख्तर उर्फ शाजी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड और अन्य तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *