सुरतगढ़ उपखंड की राजियासर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को डोडा पोस्त की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 148 किलोग्राम डोडा पोस्त व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है।थानाधिका री पवन चौधरी ने बताया किया नशे के खिलाफ जिला अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। सूरतगढ़ छतरगढ़ सड़क पर 330 आरडी के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस को देखकर एक सफेद रंग की कार को चालक ने वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया। इसी चक्कर में गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इतने में पुलिस ने कार को घेर लिया। पुलिस द्वारा वापस मुड़ने की वजह पूछने पर दोनों घबरा गए। कार में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर डोडा पोस्त बताया।इस पर कार में सवार दोनों युवकों को गाड़ी समेत थाने लाया गया। गाड़ी की तलाशी में डोडा पोस्त से भरे 8 कट्टे मिले। जिनका वजन 1 क्विंटल 48 किलोग्राम पाया गया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र बीरबलराम बिश्नोई निवासी तालरिया पुलिस थाना नोख और अनिल कुमार पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी भारेवाला पुलिस थाना नाचना, जिला जैसलमेर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने डोडा पोस्त जोधपुर की तरफ से लाना बताया। पुलिस की इस कार्यवाही में एसएचओ पवन चौधरी के व मुख्य आरक्षी सुनील बाबल, विनोद ज्याणी, रविन्द्र राठौड़, विकास शामिल रहे। राजियासर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर इस प्रकरण की जांच सूरतगढ़ सदर एसएचओ सुभाष बराला को सौंपी है।