बीकानेर। हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत आज मुरलीधर डिस्पेंसरी के कर्मचारी सुरेश छंगाणी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गुरुवार को गर्भवती महिला जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में नारी रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा दरगड ने महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की। गर्भवती महिला के हाई ब्लड प्रेशर, हेपेटाइटिस, एचआईवी एड्स से पीड़ित होने पाए जाने पर उसके मातृत्व सुरक्षा कार्ड में लाल निशान लगा दिया जाएगा। ऐसी महिलाओं की प्रसव के समय विशेष देखरेख की जाएगी। इस शिविर में सुमित्रा,नरसीन बानो, रचना मीणा, व अन्य स्टाफ़ मौजूद रहे। शिविर में निःशुल्क टीकाकरण भी किया गया।