बीकानेर। महिला और युवती के स्नान व शौच के दौरान फोटो खींचना व जाती सूचक गालियां निकाल जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां परिवादी ने धनेरु निवासी नत्थुराम पुत्र खेताराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नत्थुराम ने उसकी बहन व पत्नी के स्नान करते व शौच करते समय फोटो खींचे व जाती सूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।