जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रखा। पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बढ़ोतरी की गई है। 31 मार्च को पेट्रोल के दाम 87 पैसे और डीजल के दाम 81 पैसे बढ़ाए गए हैं। इस तरह से पिछले 10 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 7.01 रुपए और डीजल 6.52 रुपए महंगा हो गया है। डीजल के दामों में चल रही लगातार बढ़ोतरी से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए है। इस बढ़ोतरी में करीब आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सीधे केंद्र और राज्य सरकार के हिस्से में जाता है।