जयपुर। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से अब लोगों पर महंगाई की मार भी पडेगी। पिछले सालों में कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो चुकी है और अब पेट्रोल व डीजल के बढते दामों के कारण कमर टूट जाएगी। 5 दिनों में डीजल 3 रुपए 27 पैसे महंगा और पेट्रोल 3 रुपए 50 पैसे महंगा हुआ है।
पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी रही। 22, 23 और 25 मार्च के बाद आज 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे या उससे अधिक की बढ़ोतरी जयपुर में की गई है। 26 मार्च को जयपुर में पेट्रोल के दाम में 87 पैसे और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में डीजल के दाम बढ़कर हुए 93 रुपए 97 पैसे और पेट्रोल के दाम बढ़ कर हुए ₹110 रुपए 56 पैसे हो गए हैं।