बीकानेर। कोरोना के विकट समय काल को देखते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पीबीएम को मिले बजट से जनाना अस्पताल में कोविड संदिग्ध प्रसूताओं के लिए अलग से वातानुकूलित लेबर रूम तैयार किया गया है। वर्तमान हालात में कोरोना संदिग्ध प्रसूताओं के उपयोग के लिए रखा गया है। बाद में यह लेबर रूम सामान्य प्रसूताओं के काम लिया जा सकेगा। लेबर रूम के लिए पांच लाख से अधिक की राशि खर्च की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोविड में स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करने के लिए बजट मिला था। इस बजट का सदुपयोग करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ एवं जिले के लेबर रूम नोडल ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, दक्षता मेंटर डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने पीबीएम अस्पताल में कोविड संदिग्ध प्रसूताओं के लिए लेबर रूम तैयार करने का प्रस्ताव बनाया। इस संबंध में उन्होंने जनाना अस्पताल गायनिक डॉ. कमलेश यादव से मिले और उन्हें प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डॉ. यादव ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक एवं एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से विचार-विमर्श कर उन्हें लेबर रूम तैयार करने की अनुमति दी।