बीकानेर। ग्रेड पे 3600 करने,एसीपी योजना के अंतर्गत 9,18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देने,पदोन्नति पद का वेतनमान देने तथा संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौते व संगठन द्वारा समय-समय पर दिये ज्ञापनों का निस्तारण करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले के पटवारियों ने कलम डाउन हड़ताल रखी। राजस्थान पटवार संघ के चलते प्रदेश महासमिति के आह्वान पर पटवारियों ने काम नहीं किया। इस दौरान एक शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। पटवार संघ की उपशाखा बीकानेर के अध्यक्ष भंवरदान चारण ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा एक वर्ष से लगातार शांतिपूर्वक ढंग से सरकार ध्यानाकर्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है लेकिन सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है जिसके कारण राजस्थान के समस्त पटवारियों में रोष एवं अविश्वास व्याप्त है। चारण ने बताया कि इसी रोष के चलते राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमिताल के निर्देश पर 21 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालयों पर मूक रैली का आयोजन किया जाएगा।