संगठनकर्ता के रूप में पटेल हमेशा पूजे जाएंगे-यशपाल गहलोत

बीकानेर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के असामयिक निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अध्यक्ष् यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
    पुष्पांजलि करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपहसलार थे अहमद पटेल संगठन के लिए इनके कार्य हमेशा मार्ग प्रशस्त करते रहैंगे यू कहा जाए कि संगठनकर्ता के रूप पटेल हमेशा पूजनीय रहेंगे हर विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस को उबारने में अहमद पटेल की मुख्य भूमिका रही और अपने भरोसे को हमेशा पार्टी के प्रति बनाये रखा
       पीसीसी सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि पटेल का जाना कांग्रेस के संगठन को बहुत बड़ा नुकसान है आज के हालातों को देखते हुए पटेल का होना आवश्यक था उनके स्थान को भर पाना नामुमकिन है
       वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक आधार स्तम्भ खो दिया है
  प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को ब्लॉक अध्यक्ष् रमजान कच्छावा महासचिव ललित तेजस्वी,सचिव मनोज किराडू,देवेंद्र बिस्सा फिरोज अहमद भाटी,हरिशंकर नायक,अत्ता हुसैन कादरी, एजाज पठान, एनुल अहमद,अब्दुल रहमान लोदरा, हरि पारीक,ताहिर हसन,जाकिर हुसैन, ने संबोधित करते हुए पटेल की आत्मिक शांति की प्रार्थना की इस अवसर पर रामगोपाल, विकास तवर, सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *