बीकानेर, बार्डर पर तारबंदी को तोड़कर पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे युवक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF के जवानों ने दबोच लिया है। पिछले चौबीस घंटे से पाकिस्तानी युवक से पूछताछ हो रही है लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बुधवार दोपहर तक उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। BSF के सजग जवानों ने बीकानेर बार्डर पर गश्त के दौरान एक युवक को देखा। जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर सेक्टर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाला क्षेत्र में BSF की BOP नेमीचंद पर तैनात 127 बटालियन ने शुरूआती पूछताछ के बाद उसे जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया है। जॉइंट इंट्रोगेशन के बाद भी उससे कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूछताछ में घुसपैठिये ने अपना नाम अशफाक उम्र 32 साल निवासी गांव छावनी ख्वाजा जिला सरगोधा पाकिस्तान बताया है। वो बता रहा है कि गलती से घूमते हुए इस तरफ आ गया।

बीकानेर के खाजूवाला-छत्तरगढ़ पुलिस एरिया में पहले भी पाकिस्तानी घुसपैठ होती रही है। इस एरिया से नशीले पदार्थों की तस्करी के चलते बड़ी संख्या में घुसपैठ होती है। इसलिए बीएसएफ की सख्ती इस क्षेत्र में बढ़ गई है। हालांकि कई बार गलती से भी युवक अंदर आ जाते हैं, जिन्हें पूछताछ के बाद नियमों के आधार पर छोड़ दिया जाता है।