पचीसिया ने इनसे की जयपुर में औद्योगिक विकास पर चर्चा

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में औद्योगिक विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बीकानेर का भविष्य भी काफी उज्जवल है यह शब्द जयपुर से पधारे अतिरिक्त निदेशक उद्योग एस.एस. शाह ने कहे | बीकानेर में औद्योगिक विकास की प्रचुर संभावनाओं की जानकारी एवं औद्योगिक इकाइयों का अवलोकन करते हुए शाह ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया से चर्चा की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जल्द ही बीकानेर के औद्योगिक विकास को पंख लगने वाले हैं जिला प्रशासन की सक्रियता से जल्द ही बीकानेर को महानगरों से जोड़ने के लिए हवाई सेवाओं का विस्तार होना प्रस्तावित है साथ ही बीकानेर में गेस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है जिससे यहाँ पर सिरेकिस उद्योग को भी काफी बढावा मिलेगा | बीकानेर में मिनी फ़ूड पार्क भी स्वीकृत हो चुका है इससे फ़ूड इंडस्ट्री को भी काफी प्रोत्साहन मिल पायेगा | बीकानेर संभाग से लगभग 30 हजार से अधिक कंटेनर का आयात निर्यात होता है  इस हेतु वर्तमान में बीकानेर को ड्राईपोर्ट की भी सख्त आवश्यकता है | महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने अतिरिक्त निदेशक शाह को रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित दाल मिल का अवलोकन करवाया और दाल बनने के पूरे प्रोसेस से अवगत करवाया | इस अवसर पर जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, मनीष पचीसिया, आर के जाजडा आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *