बीकानेर।
व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता और उपयोगिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 10 दिसंबर तक ‘हमारा शौचालय- हमारा सम्मान’ अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित हो रहा है।
अभियान के तहत पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों और पिंक टॉयलेट का सर्वे कर 5 दिसंबर तक उनकी मरम्मत और दुरुस्ती का कार्य पूरा किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया गया है।
इसके अलावा, स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्तम सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालयों के लिए स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा और परिसंपत्तियों को उपयोगी बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी।
यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है।