देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री के गृह जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिये लगातार आन्दोलन हो रहे है। शुक्रवार को भी लूणकरणसर तहसील के वांशिदों ने शिक्षकों के पदों को भरने के लिये जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासन को खुली चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह में पदों को नहीं भरा गया तो अभिभावक व विद्यार्थी लूणकरणसर के सुई गांव से बीकानेर तक पैदल कूच करेंगे। शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि
रा.उ.मा.वि. सुंई में प्रधानाचार्य, वॉइस प्रधानाचार्य एवं विषय अध्यापक (गणित, विज्ञान) एवं अन्य अध्यापको के पद खाली हैं। प्रधानाचार्य का पद वर्ष 2018 से खाली पड़ा हैं तथा विषय अध्यापक गणित, विज्ञान के पद भी काफी समय रिक्त चल रहे हैं तथा लेवल-2 के तीन अध्यापको का स्थानातंरण अंग्रेजी मिडीयम विद्यालयों में कर दिया गया, उन अध्यापकों के स्थानांतरण बावजूद भी वेतन सुई रा.उ.मा.वि. से उठा रहे हैं। अध्यापक प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की कमी के कारण विधार्थीयों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं हमारे विद्यालय में 600 छात्र-छात्रायें हैं।