“मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का,
ये एक नायाब तरीका है
कई जिस्मो में एक साथ जिंदा रहने का।”
बीकानेर। सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के अवसर पर देश भर के अनेक शहरोँ में वृहत स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन 7प्रतिवर्ष किया जाता है ।इसी क्रम में आज sncf की बीकानेर ब्रांच के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन,रानी बाजार शर्मा कॉलोनी में किया गया।जिसका उद्दघाटन मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जी दुबे के द्वारा किया गया।पी, बी, एम, ब्लड बैंक की 13 सदस्यीय टीम ने डॉ सोनल आल्हा के निर्देशन में रक्त संग्रहित किया।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ देवराज आर्य भी उपस्थित रहे।13 महिलाओं सहित कुल 75 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक शिविर में रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।रक्तदान शिविर के साथ साथ डॉ संध्या सक्सेना की अध्यक्षता में आध्यामिक सत्संग भी आयोजित हुआ।क्षेत्रीय संचालक अशोक सक्सेना एवम जय प्रकाश शर्मा के निर्देशन में सभी सेवादारो ने सेवा कार्य किया।