नहीं माने मतदान अधिकारियों के आदेश,कार्मिक निलम्बित

बीकानेर। पंचायत चुनाव में मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने व उच्च मतदान अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना एक मतदान कार्मिक को महंगा पड़ा। नोखा पंचायत समिति क्षेत्र की सोवा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र में नियुक्त कार्मिक हरजीराम गोदारा को निलम्बित किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नोखा ने सैक्टर अधिकारी गोविन्द कुमार बारुपाल की रिपोर्ट के अनुसार हरजीराम गोदारा (०१७३१) मतदान दल संख्या २८ को निर्वाचन के संचालन व प्रबन्ध में अभ्यर्थी विशेष के निर्वाचन की संभावनाओं को अग्रेसर करने, मतदान कार्य में बाधापहुंचाने व उच्च मतदान अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर हरजीराम गोदारा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का विचार परिस्थितिनुसार लिया गया।
सैक्टर अधिकारी की रिपोर्ट पर हरजीराम गोदारा अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोजास श्रीडूंगरगढ़ को राजस्थान सिविल सेवाये (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम १९५८ के नियम १३ में प्रदत्त शक्तियों के तहत तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल मे कार्मिक का मुख्यालयकार्यालय उपखण्ड अधिकारी नोखा रहेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पंचायत चुनावों को लेकर तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में ३६ अतिसंवेदनशील और ३६ संवेदनशील मतदान केन्द्र चिह्नित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए ३८२ रिटर्निंग अधिकारी तथा ३८२ मतदान अधिकारी सहित ८४० प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *