
बीकानेर। महाजन थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी तोड़कर भागने वाली एक कार से लाखों रुपये की नशीली अफीम बरामद की। थानाधिकारी कश्यप सिंह की अगुवाई में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
घटना उस समय हुई जब महाजन पुलिस ने नियमित जांच के तहत नाकाबंदी कर रखी थी। एक तेज गति से आती कार ने नाकाबंदी को तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल पीछा किया और कुछ किलोमीटर की दूरी पर कार को रोकने में सफलता पाई।
थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर मिट्टी में धंस गई, जिसके बाद कार सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान कार से दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने कार और नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जोधपुर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में महाजन पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी का अहम योगदान रहा।