बीकानेर में फिर चला ऑपरेशन क्लीन,अतिक्रमणों का किया सफाया

https://youtu.be/b1RlX1IPvVQ
बीकानेर। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये प्रशासन और पुलिस की ओर से शनिवार को चलाये गये ऑपरेशन क्लीन की शुरूआत गजनेर रोड़ से हुई जहां सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जानकारी में रहे कि पिछले दिनों शहर का निरीक्षण करने निकले जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने सड़क किनारे बजरी,ईंट समेत भवन साम्रगी बेचने वालों को हटाने के निर्देश दिये थे। सप्ताहभर बीतने के बाद गजनेर रोड़ समेत प्रमुख मार्गो पर बजरी,ईंटों और भवन सामग्री के ढेर नहीं हटाने पर शनिवार को सख्ती दिखाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से चलाये गये ऑपरेशन क्लिन के तहत पट्टी-पेड़ा वालों पर की कार्रवाई की है। जेसीबी मशीनों के काफिलें और भारी पुलिस बल के साथ चलाये गये अभियान के दौरान बड़े स्तर पर की गई कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप सा मच गया। कार्यवाही की मार से बचने के लिये कई जनों ने सत्तारूढ नेताओं से भी फोन कराये लेकिन अभियान दल में शामिल अधिकारियों ने किसी की सुनवाई नहीं की। कार्यवाही दल में एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा के अलावा नगर निगम,नगर विकास न्यास अधिकारियों के अलावा नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ और आरएसी का जाब्ता भी शामिल र
 जानकारी में रहे कि बीकानेर में ऐसे कई स्थान है जहां-पट्टी-पेड़ों वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है। इस प्रकार के कब्जे मुख्य सड़क के किनारे किये जा रहे है, जो कि यातायात बाधित होने का मुख्य कारण है। एडीएम शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि इस प्रकार से यातायात बाधित करने वालों पर अब निरंतर कार्रवाई होगी। देवड़ा ने बताया कि आज की कार्रवाई एमएम ग्राउण्ड के सामने लगे पट्टी-पेड़े पर की, जहां पट्टी-पेड़ा मालिक को सख्त निर्देश दिये गए कि यहां आज के बाद किसी भी प्रकार ईंटे-पट्टी व बजरी नहीं डाली जाएगी, अगर नियमों की पालना नहीं की गई तो कानूनी रूप से कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *