
बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड के पुन महाप्रबंधक पद के कार्यभार सम्भालने पर ओ पी खत्री का स्वागत किया गया। स्वागत के अवसर पर अभिषेक आचार्य (नेटवर्कइंजीनियरNTT Group) ने पुष्प गुच्छ भेंट किया।
अभिषेक भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओ की नेट्वर्क कनेक्टिविटी का कार्य सम्भालते है। इस अवसर पर उन्होने स्टेट बैक के सर्किट की स्पीड बढाने, कनेक्टिविटी सुचारू रूप से रखने के बारे मे विचार विर्मश किया। स्वागत के अवसर पर सहायक महाप्रबंधक (विपणन) इंद्र सिहं तथा नमन गोस्वामी उपस्थित रहे थे।