मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निस्तारण हेतु ऑन लाईन मिटिंग

बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12.12.2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायाधीश एवं बीमा कम्पनियों तथा क्लेमेन्ट के अधिवक्तागण की एक अॅान लाईन मिटिंग का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) मदन लाल भाटी ने अपनी सहमति से मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों का निस्तारण करने के तरीके बताए तथा कम्पनियों व क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं से उक्त प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण करने तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में श्रम न्यायाधीश ओमप्रकाश शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण शंकरलाल गुप्ता, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं 02 विक्रम सिंह भाटी, बीमा कम्पनियों व क्लेमेंट अधिवक्तागण ने भाग लिया। पवन कुमार अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) ने अॅान लाईन मिटिंग में उपस्थित व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *