अजमेर में वकील महिला के साथ 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को बिजली विभाग में कस्टमर केयर ऑफिसर बताकर ऐप डाउन लोड कराया और खाते से राशि निकाल ली। पीड़िता ने अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। गांधी नगर नाका मदार अजमेर निवासी एडवोकेट निशी शर्मा पत्‍नी अरुण शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका व उसके पति का बैंक में जॉइंट अकाउंट है। 20 अप्रैल को बिजली बिल के लिए मैसेज आया और बाद में फोन आया। आरोपी ने खुद को बिजली विभाग का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने झांसा देकर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवाया और पहले दस रुपए भेजने की बात कही। जैसे ही दस रुपए डाले तो धोखाधड़ी का अहसास हो गया। इससे पहले कि वे बैंक जाते और खाते को ब्लॉक करवाते, आरोपी ने 29 हजार 900, 24 हजार, 20 हजार रुपए खाते से विड्रॉल कर लिए। मैसेज आने पर पता चला। अत: धोखाधड़ी कर 75 हजार रुपए हड़पने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई किशनदत को सौंपी है।