
बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस हादसे में 1 जने की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया ।जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे पर कार पलटने से कार चालक की मौत हो गई। कालू निवासी सीताराम पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल निवासी कालू अपनी आई-20 कार लेकर कालू से लूनकरणसर आ रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित हुई और सड़क पर पलटते हुए पास के खेत में जाकर गिरी। हादसे की सूचना के बाद टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कार में सवार दोनों घायलों को लूनकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया ओर कार में सवार नारायण पुत्र केसराराम नाई निवासी कालू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे की सूचना के बाद कालू पुलिस सीएचसी पहुँची ओर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।