रीट परीक्षा 26 को, सुरक्षा को लेकर इंटरनेट पर प्रशासन ने लिया फैसला

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में बाहरी जिलों से आ रहे हजारों अभ्यर्थी, प्रशासन से साथ समाजसेवी संस्थाएं भी कर रही उनकी आवभगत की तैयारियां
केंद्र पर्यवेक्षकों व केंद्राधीक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सुखाडिय़ा सर्किल स्थित एसडी बिहाणी कॉलेज में आयोजित किया
रीट-2021 के मद्देनजर केंद्र पर्यवेक्षकों व केंद्राधीक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सुखाडिय़ा सर्किल स्थित एसडी बिहाणी कॉलेज में आयोजित किया गया। कलेक्टर जाकिर हुसैन कहा कि जिले में 109 सेंटर बनाए गए हैं। इस परीक्षा में नकल को रोकने व पेपर को लीक होने से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं।
परीक्षार्थियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से सेंटर पर ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थियों द्वारा पहने गए मास्क को बाहर रखवाया जाएगा तथा प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क पहनकर ही परीक्षा देनी होगी। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी पर्यवेक्षक व केंद्राधीक्षक पहले पहुंचें और समय का पालन करें। परीक्षा में पेपर की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें।इंटरनेट बंद या नहीं, केंद्राधीक्षक आधा घंटा पहले चेक कर लें : केंद्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि परीक्षा के दिन इंटरनेट बंद रहेगा। स्टाफ अभ्यर्थियों की हाजिरी सहित अन्य तरह की सूचनाएं भेजने के लिए इंटरनेट के भरोसे न रहे। बेसिक टेलीफोन सहित अन्य तरह से सूचनाएं भेजे। एसपी के अनुसार मोबाइल टावर से बंद होता है। कई बार भूलवश कोई टावर बंद होने से रह जाता है। केंद्राधीक्षक परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले चेक कर लें कि कहीं उनके परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में मोबाइल पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी तो नहीं आ रही। एसपी के अनुसार यहां नकल करने का ज्यादा ट्रेंड नहीं है। जोधपुर, बाड़मेर सहित अन्य जगह ऐसे गिरोह सक्रिय रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *