ओलिम्पक सावा : होने वाली शादियों को मिलेगा रियायती दरों पर राशन

ओलिम्पक सावा

परशुराम सेवा समिति के बैनर का विमोचन

बीकानेर। प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के ओलम्पिक सावे ‘सामूहिक विवाह’ में सरकार की ओर से परकोटे को एक छत माने जाने के बाद फरवरी महीने में होने वाले ओलम्पिक सावे में परशुराम सेवा समिति रियायती दर पर राशन सामग्री उपलब्ध करवायेगी।

इस बारे में मीडिया से रूबरू होते हुए समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि सावे के दौरान परकोटे में होने वाले सजातिय व सर्वसमाज के वर-वधु परिवारों को कणक, चीनी, तेल, मिर्च-मसाला किफायती दरों पर मुहैया करवायेगा।

इसके साथ ही यज्ञोपवित परिवार वालों की भी ऐसी ही सुविधा दिलाई जायेगी। व्यास ने बताया कि सामूहिक सावे में परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को मिलने वाली सहायता राशि भी दिलाई जायेगी।

समिति सरकार की ओर से मिलने वाली 15 हजार रुपए की राशि को बढ़ाने के लिए मंत्री से मुलाकात करेंगे। सचिव किशनलाल ओझा ने बताया कि समिति ने तय किया है कि जो राशन सामग्री विवाह और यज्ञोपवित वाले परिवारों को दिलाए जाएगी वो समिति की ओर से रियायती दर पर खरीद कर दी जाएगी। इसके लिए सरकारी सहायता नहीं ली जायेगी।

ओझा ने बताया कि इसके अलावा समिति शहर में सफाई, बिजली, पानी सहित कई व्यवस्थाओं के लिये प्रशासन को लिखा जायेगा।

बैनर को हुआ विमोचन

इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र किराडू की अगुवाई में एक बैनर का विमोचन किया गया। इस मौके पर शिवकुमार व्यास, जयगोपाल जोशी, विष्णुदत्त व्यास, गोपाल पुरोहित, मनोज व्यास, रमेश शर्मा, नंद किशोर गलारिया, नवनीत पुरोहित, विशम्बर व्यास, हेमन्त पुरोहित, मुन्ना भादाणी, भरत पुरोहित सहित कई जनेे मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *