अजमेर, भारतीय जैन मिलन समाज की ओर से मंगलवार को अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए भारत आए 8 चीतों को खाने में दिए जाने वाले हिरणों एवं चीतलों पर विरोध जाहिर किया है और इसे रोकने की मांग की गई है। भारतीय जैन मिलन समाज के अध्यक्ष वीर पी.सी जैन ने बताया कि विगत 17 सितंबर 2022 को मांसाहारी 8 चीते अफ्रीका के नामीबिया से भारत लाकर मध्यप्रदेश के शिवपुर जिले के कूनों नेशनल पार्क में छोड़े गए हैं। समाचारों के माध्यम से पता चला है कि इन चीतों के खाने के रूप में सैकड़ों चीतलों एवं हिरणों और अन्य पशु पक्षियों को जीवित ही चीतों के बाड़े में खाने के लिए डाला जाता है। इस समाचार से समस्त जैन समाज के भावनाओं को आहत हुआ है। अध्यक्ष ने बताया कि हमें यह कोई हक नहीं बनता है कि हम बेजुबान बेगुनाह जीवो को किसी मांसाहारी जीव के सामने खाने के लिए प्रस्तुत करें। यह वन्यजीवों के प्रतिकूल एवं मानवीय व्यवहार दर्शाता है। समस्त जैन समुदाय इस हिंसक कार्रवाई का अहिंसक तरीके से विरोध करता है। मंगलवार को इसे लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और इस पूर्ण व्यवहार को रोकने की मांग की है।