बीकानेर, स्थानीय बिनानी कन्या महाविद्यालय, नत्थूसर गेट के बाहर, बीकानेर में महाविद्यालय के तीनों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आत गायन, नृत्य प्रतियोगिता व नेत्र-जॉच शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि शिविर के प्रथम चरण में एकल युगल व सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने फिल्मी गीतों, पारम्परिक गीतों, भजनों, गजलो लोक-गीतों और शास्त्रीय गीतों से माहौल को गीतों से सराबोर कर दिया। गायन में शोभा अग्रवाल, नीलिमा पुरोहित, कोमल कंवर,कृतिका व्यास,मनीषा पुरोहित तथा शीतल पुरोहित आदि छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियॉं दी। एनएसएस अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि शिविर के दूसरे चरण में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। नृत्य में एकल,युगल व सामूहिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियॉ दी गई।

पारम्परिक व आधुनिक तथा लोक परिधानों में सज्जी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शको में एक समा बाध दिया। हंसा व्यास, अर्पिता व्यास, अर्पिता व्यास, मानसी,अंजली,नंदिनी, प्रिया, मीनाक्षी, शिवानी, शालू,यामिनी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एनएसएस प्रभारी श्री मुकेश बोहरा ने बताया कि ए.एस.जी. ग्रुप ऑफ हॉशपिटल के चिकित्साकर्मियों ने नेत्र जॉच शिविर के दौरान छात्राओं को सलाह दी कि वे अपने विजन को सुधारने के लिए उचित खुराक लें। हरीपत्तेदार सब्जियॉ, गहरे रंगो के फल जो कार्बोहाइट्रट व विटामिन ए और सी के विपुल स्त्रोत होते है ऑखो के विजन में मददगार साबित होते है। उन्होने बताया कि प्रोटीन युक्त खुराक भी ऑखो के लिए आवश्यक है। प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि एनएसएस शिविर में सभी गतिविधियों का आयोजन कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ हो रहा है। सभी छात्राऐं मास्क पहने रखती है तथा एक दूसरे से दूरी की पालना भी की जा रही है। डॉ. पचारिया ने बताया कि छात्राओं में एन.एस.एस के प्रति एक उत्साह है तथा वे सक्रियता व सकारात्मकता के साथ इसमें हिस्सा ले रही है।