अब 50 रूपये किलों में होगी कपड़ों की धुलाई

यूक्लीन का नया लॉन्ड्री मार्ट अब बीकानेर में  29 सितम्बर से सुविधा शुरू

बीकानेर। अभी तक आपने अपने पहनने वाले कपड़ों की धुलाई कपड़ों की संख्या के हिसाब से करवाई होगी लेकिन अब कपड़ों की धुलाई किलो के हिसाब से करवाई जा सकेगी। यह सुविधा बीकानेर शहर में रामसा पीर एन्टरप्राइजेज की और से शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैै।

इस लॉन्ड्री मार्ट में अति आधुनिक मशीनों से कपड़ों की धुलाई होगी और कपड़ों पर प्रेस होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को सिर्फ चार घंटे में ही उनके कपड़ें घर बैठे धुले-धुलाए तैयार मिल सकेंगे।
देश की जानी-पहचानी यूक्लीन कम्पनी की फ्रेन्चाइजी बीकानेर में लाई गई है। 29 सितम्बर से मूर्ति सर्किल, जेएनवी कॉलोनी में यह सुविधा शहरवासियों के लिए शुरू की जा रही है। एसबीआई के बीकानेर रीजन के एजीएम हरीश राजपाल इस लॉन्ड्री मार्ट का उद्घाटन करेंगे। देश में यूक्लीन का यह 109वां लॉन्ड्री मार्ट होगा।

वहीं राजस्थान की बात करें तो यूक्लीन का यह तीसरा लॉन्ड्री मार्ट है। बीकानेर से पहले जयपुर और उदयपुर में यूक्लीन के लॉन्ड्री मार्ट संचालित हो रहे हैं। लोगों का इन लॉन्ड्री मार्ट के प्रति काफी रूझान देखा जा रहा है। लॉन्ड्री मार्ट के प्रोपराइटर सुशील कुमार गहलोत ने बताया कि यूक्लीन के इस लॉन्ड्री मार्ट की ओर से घरों से कपड़ें लाने और वापिस पहुचाने की सुविधा ग्राहकों को नि:शुल्क दी जाएगी। ग्राहकों को लॉन्ड्री मार्ट के मोबाइल नम्बर, मोबाइल एप पर ऑर्डर देना होगा। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट का कर्मचारी उस ग्राहक के घर पहुंचेगा और कपड़े लेगा और उनकी धुलाई व प्रेस होने के बाद लॉन्ड्री से उनके घर पहुंचाएगा।

इस सुविधा में ग्राहक को कम से कम पांच किलों कपड़ें घुलाई के लिए देने होंगे। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट की ओर से कपड़ों की धुलाई की दर 50 रूपए प्रति किलो तथा धुलाई के साथ कपड़ों पर स्टीम प्रेस करवाने पर 80 रूपए प्रति किलो निर्धारित की गई है। आम तौर पर कपड़ों की धुलाई करवाने पर ग्राहक को इससे बहुत ज्यादा पैसा वर्तमान में खर्च करना पड़ रहा है। इस सुविधा में कपड़ों की धुलाई भी अच्छी होती है और पैसे भी कम खर्च होंगे। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ें धुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां कास्टिक सोडे वाले सर्फ पाउडर का उपयोग नहीं लिया जाता है बल्कि उन कैमिकल को उपयोग में लिया जाता है जिनसे कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता है और कपड़ें ज्यादा चलते हैं।

यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ों के अलावा सोफा सेट, कारपेट, शूज, हाउस होल्ड की सारी लॉन्ड्री हो सकेगी। कंपनी के प्रतिनिधि विनायक मिश्रा ने बताया कि यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में कपड़ों की एन्टीसेप्टिक (किटाणु रहित) धुलाई भी की जाती है। कपड़ों की यह धुलाई करवाने पर ग्राहकों को सिर्फ 5 रूपए का अतिरिक्त खर्च वहन करना होता है। यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट में सभी प्रकार के कपड़ों की धुलाई की जा सकेगी।

जो ग्राहकों को कम खर्च में और बेहतर क्वालिटी की उपलब्ध होगी। ग्राहकों की संतुष्टी ही यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि ग्राहक मोबाइल एप पर भी अपने कपड़ों की धुलाई का आर्डर दे सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर व एप स्टोर पर यूक्लीन एप मौजूद है। कोई भी ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से यूक्लीन एप डाउनलोड करके उस पर अपने कपड़ें धुलाई के लिए ऑर्डर कर सकता है। ग्राहक का ऑर्डर आने के बाद यूक्लीन कम्पनी का राइडर उनके बताए पते पर पहुचेगा और वहां से कपड़ें लेकर यूक्लीन लॉन्ड्री मार्ट आएगा।

चार घंटे बाद कपड़े जब धुल कर और स्ट्रीम प्रेस होकर फिर से नए जैसे हो जाएंगे, तब राइडर उन्हें ग्राहक के घर पहुचाएगा। यूक्लीन लान्ड्री मार्ट का सारा कार्य सिस्टोमैटिक तरीके से किया जाता है। उन्होनें बताया कि ग्राहकों को शुभारंभ अवसर पर बीस प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इस दौरान मार्ट के थैले का लोकार्पण लक्ष्मीनारायण गहलोत,रोहित गहलोत,प्रिया कच्छावा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *