REET परीक्षा को लेकर अब नया विवाद,पढ़े

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा ‘रीट’ को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बीच अब परिक्षा के आयोजन तिथि को लेकर नया विवाद खडा हो रहा है। 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन परीक्षा के आयोजन पर ऐतराज़ जताया जा रहा है। यहां तक कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी इसे जैन समाज की भावना से जोड़ते हुए परिक्षा तिथि में बदलाव की पैरवी की है।

गहलोत-डोटासरा को पत्र, तिथि बदलने की अपील
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को शिक्षक भर्ती ‘रीट’ परिक्षा की तिथि में बदलाव करने के लिए पत्र लिखा है। कटारिया ने कहा है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन रीट परिक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। परीक्षा में बड़ी संख्या में जैन समाज के अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाकर अन्य तिथि घोषित की जाए।

सोशल मीडिया पर घिरे कटारिया
रीट परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर कटारिया के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उलटा पड़ता दिखाई दिया। युवाओं ने कटारिया की मांग को गलत बताते हुए परीक्षा यथावत तिथि से करवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *