बीकानेर।बीकानेर में कोरोना की रफ्तार कभी तेज और कभी कम हो रही है। पिछले कुछ दिनों में बीकानेर कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को जहां कोई नया केस नहीं आने से राहत मिली थी, वहीं रविवार सुबह की रिपोर्ट में एक पॉजिटिव केस है। इस बीच तीन कोरोना रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उन्हें कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 15 हो गई है। इससे पहले एक महिला की मौत भी पीबीएम अस्पताल में हो चुकी है।

बीकानेर में नया पॉजिटिव केस पवनपुरी से हैं, जहां 47 साल की एक महिला को कोरोना हो गया है। इस महिला की RTPCR जांच करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार सुबह आई। अब उसके परिजनों की जांच की जा रही है। पिछले दिनों में जितने पॉजिटिव केस आए थे, उनके परिजनों की भी जां की गई थी। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में हेल्थ डिपोर्टमेंट ने नए कोरोना रोगी के संपर्क में आने वाले सभी रोगियों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अच्छी बात है कि अधिकांश केस में साथ में काम करने वाले व परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई।

उधर, बीकानेर में रविवार को वैक्सीनेशन का कोई प्लान नहीं है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से हर रोज जारी होने वाला कार्यक्रम शनिवार रात जारी नहीं हुआ। वैसे आमतौर पर बीकानेर में करीब दो सौ सेंटर पर कोरोना वैकसीनेशन हो रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश सरकारी डिस्पेंसरी पर वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं शहरी क्षेत्र में सभी सरकारी डिस्पेंसरी व पीबीएम अस्पताल में वैक्सीनेशन हो रहा है।