कोविड-19 के तहत कोई वेतन कटौती नहीं,गहलोत का जताया आभार

बीकानेर। राज्य कर्मचारियों के अप्रैल 2020 के वेतन से कोविड-19 के तहत कोई कटौती नहीं करने पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास,प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास,प्रदेश महामंत्री पंकज भटनागर,प्रदेश परामर्शक विष्णु पुरोहित,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार आचार्य,गिरिराज हर्ष,पीरा राम शर्मा,प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री राजेन्द्र चौधरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष महेन्द्र रंगा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। इस संबंध में संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य कहा कि पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि राज्य कर्मचारियों के अप्रेल 2020 के वेतन से भी कोविड-19 के दृष्टिगत वेतन कटौती की जाएगी। इससे कर्मचारियों में काफी निराशा थी।संघ ने अधिनस्थ सेवा एवं पंचायतीराज व मन्त्रालयिक कर्मचारियों की इस भावना से मुख्यमंत्री को ज्ञापन से अवगत कराया। परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अप्रेल 2020 के वेतन से कोई कटौती नहीं करने का निर्देश जारी किया। इस फैसले के बाद प्रदेश के सभी कर्मचारियों में काफी खुशी है। एक अन्य बयान में आचार्य ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मार्च 2020 के वेतन स्थगन की राशि को भी कर्मचारियों को शीघ्र दिलाने संबंधित आदेश जारी कराये जाए साथ ही समर्पित अवकाश पर लगी अघोषित रोक को भी बहाल किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *