
रेलवे हुआ सख्त: अब विशेष ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग, देरी पर जवाबदेही तय
दिल्ली। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब हर विशेष ट्रेन की समयपालन की दैनिक मॉनिटरिंग की जाएगी और इसकी सीधी जिम्मेदारी मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) पर होगी।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी स्थिति में ट्रेनें देर से नहीं चलनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। रेल भवन में बने ‘वॉर रूम’ से सभी ट्रेनों की रियल टाइम ट्रैकिंग की जाएगी, ताकि यात्रियों को समय पर यात्रा की सुविधा मिले।
रेलवे बोर्ड ने बताया कि हर डीआरएम को खुद इन ट्रेनों की निगरानी करनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि किसी मंडल में आई देरी को अगले मंडल में और न बढ़ाया जाए। यह कदम यात्रियों की सुविधा, भरोसे और रेलवे की विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है।