अजमेर,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोविड के कारण समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते छात्रों को एक और मौका दिया है। 9वीं से 12वीं के छात्र 13 फरवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि देश भर के स्कूलों की ओर से आग्रह के बाद CBSE ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है।
कोविड-19 के चलते छात्रों और स्कूलों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसे ध्यान में रखते हुए ही अब सीबीएसई की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया बढ़ाई गई है। स्कूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं।
…ताकि न हो साल खराब
पूर्व में CBSE द्वारा कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के भी परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। लेकिन, कोविड-19 के चलते बहुत से विद्यार्थी वंचित रह गए थे। इसे देखते हुए ही सीबीएसई ने यह कवायद की है। CBSE के सूत्राें के मुताबिक इस सुविधा से विद्यार्थियों का साल खराब होने से बच जाएगा।
सीबीएसई ने ये सुविधाएं दी हैं
नए संबद्ध स्कूलों को अपने छात्रों को कक्षा 9 और 11वीं में पंजीकृत करने की अनुमति है।
पुराने संबद्ध स्कूलों को कक्षा 9 वीं और 11वीं में अपने बाएं छात्रों को पंजीकृत करने की अनुमति है।
पुराने संबद्ध स्कूलों को 10वीं व 12वीं के अपने छूटे हुए छात्रों के लिए एलओसी भरने की अनुमति दी है।
स्कूलों द्वारा पूर्व में भरे गए पंजीकरण डेटा/एलओसी में सुधार की सुविधा भी रहेगी।