इस संदर्भ में एम एन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया की राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, भारत सरकार द्वारा होमयोपैथी (BHMS) स्नातक एंव (M.D. Hom.) स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु NEET Score 15 परसेनटाइल कम किया गया है जिससे इसमे जनरल छात्रो के लिए कट ऑफ 50 परसेनटाइल से 35 परसेनटाइल एंव SC/ST/OBC के 40 परसेनटाइल से 25 परसेनटाइल कर दिया गया है। अतः इस मैरिट में आनेवाले छात्रो को सत्र 2024-25 में सरकार की काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिया जा सकेगा जो की छात्र छात्राओं के हित मैं है
NEET UG 2024: भारत सरकार ने होम्योपैथी प्रवेश के लिए न्यूनतम परसेंटाइल घटाया
