बीकानेर/ बीकानेर में राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तैयारियों को लेकर रविशेखर मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे जहां बीकानेर में विभिन्न मोहल्लों में जनसम्पर्क करते हुये कहा कि बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला राष्ट्रवादी समागम समारोह एतिहासिक होगा क्योंकि कार्यकर्ताओं और युवाओं में राष्ट्रवादी सोच के चलते राष्ट्रवादी समागम समारोह के लिये काफी उत्साह है। रविशेखर मेघवाल ग्रामीण स्तर के साथ-साथ शहरी लोगों को भी इस राष्ट्रवादी समागम समारोह में अधीक से अधीक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है। इसके लिये निरन्तर आम लोगों के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा कर रहे हैं । रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रवादी समागम समारोह में देश एवं प्रदेशभर से कई लोग शिरकत करेंगे। रविशेखर मेघवाल ने शहर में आयोजित जनसभाओं में 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि हम सभी को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिये। भारत भूमि पर अवतरित होने वाले स्वामी विवेकानन्द, गुरूनानक, संत रविदास, महात्मा ज्योतिबा फुले, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और बाबा साहब जैसे अनेक महापुरूषों के बारे में पढना चाहिये साथ ही उनके संदेशों को अपने जीवन में उतारना भी चाहिये। यह जीवन केवल मात्र जीने के लिये नहीं है बल्कि कुछ जनहित, समाजसेवा और राष्ट्रहित के काम करने के लिये भी है। यह तभी सम्भव होगा जब हम जीवन में ऐसे महापुरूषों का अपना आदर्श मानकर अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढेंगे। राष्ट्र समर्पित युवा मंच ऐसे ही महापुरूषों को अपना आदर्श मानकर उनकी जीवनी को आम लोगों के बीच में ले जाकर राष्ट्रवाद के लिये प्रेरित करेंगे। राष्ट्रवादी समागम समारोह की तैयारियों को लेकर रविशेखर मेघवाल ने सुमन छाजेड, सरिता नाहटा, विनोद चांवरिया, अनूप गहलोत, श्याम चायल, श्याम मोदी, मोहम्मद फारूक, शिव शंकर मेघवाल, अशोक जनागल, डॉ. सुशील मोयल, प्रदीप उपाध्याय, बजरंग सोखल, दीपक गहलोत, शिखरचन्द डागा तथा कमल गहलोत के साथ अलग-अलग मोहल्लों में विभिन्न बैठकें आयोजित की।