भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जलाए पोस्टर्स
बीकानेर। अजमेर में आयोजित लिटरेचर फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के विख्यात अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जमकर विरोध किया जा रहा है। दरअसल, नसीरुद्दीन शाह द्वारा हाल ही में विवादित बयान दिए थे। जिसके बाद से ही अजमेर में नसीरुद्दीन शाह के आने की खबर के बाद से ही उनका विरोध किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नसीरुद्दीन शाह आज अजमेर के उसी स्कूल में पहुंचे हैं जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जिसके चलते स्कूल के बाहर युवाओं द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। इस दौरान युवाओं द्वारा अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल के पोस्टर्स भी जलाए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए युवाओं ने कहा कि अगर उन्हें यहां रहना है तो उन्हें वंदेमातरम बोलना होगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल के विरोध का एलान किया था। युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि यह देश के गद्दार का बयान है। जिस मुल्क से रोटी कमाई, दौलत और शोहरत कमाई, आज उसी मुल्क से तुम्हें डर लग रहा है। देश को नीचा दिखाने के लिए उन्होंने ऐसा बयान दिया। अजमेर का युवा जागरूक है और इस वजह से ये युवा उन्हें लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन नहीं करने देगा।
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने अपने इंटरव्यू में अपना डर बयां करते हुए कहा था ‘मुझे फिक्र होती है अपने बच्चों की अगर कल को उन्हें एक भीड़ ने घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास तो कोई जवाब ही नहीं होगा। इस बात की फिक्र होती है कि हालात इतनी जल्दी तो मुझे सुधरते नहीं नजर आ रहे हैं। इन बातों से मुझे डर नहीं लगता गुस्सा आता है और मुझे लगता है हर सही सोच वाले इंसान को गुस्सा आना चाहिए, डर नहीं लगना चाहिए।’
इस विवादित बयान के बाद से देश भर में उनकी निंदा होनी शुरू हो गई थी। कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह के विवादित बयान अभी और भी आ सकते हैं।