बीकानेर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी करके नशा और एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान शुरू किया है। बीकानेर में बुधवार से यह अभियान बीकानेर के लेडी एल्गिन स्कूल से शुरू होगा। इस अभियान के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, स्थानीय निकाय एवं स्वायत्त शासन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग आदि को शामिल करते हुए जिम्मेदारियां दी गई है। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरबंस सिंह बराड़ व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के तहत पांचवीं तक पढ़ रहे बच्चों को गुलाबी और 12 वीं तक के बच्चों के लिए नीली गोली दी जाएगी। आयरन की इन गोलियों से एनीमिया की रोकथाम संभव है।
इसी तरह नशामुक्ति के लिए भी प्रयास किये जायेंगे। स्कूल, सरकारी कार्यलयों से 100 गज की परिधि में नशा करते व बेचते हुए किसी को पाए जाने पर 200 रुपये का जुर्माना लागू होगा।।इसके अलावा जो नशे की लत से मुक्त होना चाहता है, उसके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। सरकारी कार्यलयों में नशे की रोकथाम के विशेष प्रयास किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी रमेश गुप्ता डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा और इन्द्रा प्रभाकर, कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी महेन्द्र जायसवाल व जिला आईईसी समन्वयक मालकौंस आचार्य, शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा उपस्थित थे।