नागौर, लव मैरिज के बाद शुक्रवार को नागौर के एक युवक की हैदराबाद में हत्या कर दी गई। दो बाइक पर आए 5 बदमाशों ने युवक पर बीच बाजार में एक के बाद एक चाकूओं से हमला कर दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, इस घटना के बाद सभी राजस्थानी प्रवासी धरने पर बैठक गए।घटना हैदराबाद के बेगम बाजार की है। मृतक नीरज(22) के पिता राजेंद्र पंवार का परिवार नागौर के ताऊसर में धड़ा बास का रहने वाला है। पिछले 45 साल से हैदराबाद में ही रहता है। यहां उनका मूंगफली का बिजनेस है। परिजनों ने बताया कि एक साल पहले नीरज ने संगीता यादव नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही संगीता के घर वाले नाराज थे। वे कई बार नीरज को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। शाह इनायतगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे नीरज अपने रिश्तेदार की दुकान पर बैठा था। तभी वहां बाइक पर आए 4-5 हमलावरों ने अचानक उस पर चाकूओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
इससे पहले बाइक सवार बदमाश बाजार में बाइक पर घूमते रहे। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। शादी के बाद मिली धमकियों के आधार पर पुलिस को भी लड़की के परिजनों पर ही मर्डर का अंदेशा है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बड़ी बेहरहमी से नीरज की हत्या की है। उसके सिर और सीने समेत शरीर में कई जगह पर वार किए। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, इस हत्या के बाद से हैदराबाद किराना मर्चेट एसोसिएशन एवं बेगम बाजार रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को बेगम बाजार बन्द किया गया है। वहीं मर्डर का विरोध करते हुए रैली का आयोजन किया जा रहा है। गोशामहल MLA राजा सिंह ने भी सरेआम हुए इस मर्डर को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
पिता बोले: धमकी देते थे, लेकिन जान की परवाह नहीं की
नीरज के पिता राजेंद्र पंवार ने बताया कि नीरज उनके साथ ही दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को वो उनके रिश्तेदार की दुकान पर गया हुआ था। हमलावरों ने वहां उसका पीछा कर उसकी हत्या कर दी। करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी। कई बार नीरज को जान से मारने की धमकियां देते थे। लेकिन, नीरज ने जान की कभी परवाह नहीं की।