बगैर प्रतिपक्ष नेता के हो गया नगर निगम का बजट

बीकानेर। नगर निगम की महापौर ने आज 2021-22 के 377 करोड़ का बजट पेश किया साथ ही पार्षदों को लेपटॉप देने व मानदेय बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा है। नगर निगम की यह सभा सदन में बगैर प्रतिपक्ष नेता के आहूत हो रही है। सदन की जिमेदारी सभापति की जितनी होती है उतनी ही जिम्मेदारी प्रतिपक्ष की बनती है यहां हाल ये है कि अब तक सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने अपना प्रतिपक्ष का नेता भी नियुक्त नहीं किया है। बगैर नेतृत्व का प्रतिपक्ष की सार्थकता पर प्रश्न उठते है। हालांकि प्रतिपक्ष के पार्षदों ने काले कपड़े लहराकर महापौर के उध्बोधन के समय अपना विरोध जाहिर किया है परन्तु इस विरोध का असर सत्तारूढ़ पार्टी पर कितना प्रभाव पड़ता है ये तो समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *