बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में आज श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय प्रभातफेरी और रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें महापुरुषों के वचनों के माध्यम से स्वच्छता संदेश एवं प्लास्टिक के दुरुपयोग से संबंधित स्लोगन एवं नारे प्रयोग किए गए । रैली को प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने हरी झंडी दिखाई राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. प्रीति मोहता एवं श्री विशाल सोलंकी के नेतृत्व में व्याख्याता श्रीमती निर्मला सांखला एवं श्री अरुण सक्सेना के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने स्वच्छ भारत रैली एवं प्रभात फेरी में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।
इसी दौरान कल महाविद्यालय में भारतीय संविधान की प्रस्तावना लोकतंत्र के लिए प्राण वायु पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।