प्रतिदिन 70 से ज्यादा पोजेटिव केस फिर भी शहर के ये हाल

बीकानेर। कोरोना का कहर देशभर में जारी है वहीं जिला प्रशासन निरन्तर गाइड लाईन भी जारी कर रही है। जिस प्रकार संक्रमण की रफतार इतने प्रबंधों के बावजूद बढ़ती ही जा रही है इसने जिला प्रशसन की चिंता और भी ज्यादा बढ़ा रखी है। प्रतिदिन जिले में 70 से ज्यादा पोजेटिव केस दर्ज हो रहे है। फिर भी जनता अपनी पुरानी दिनचर्या की तरह ही भीड़ जमा करके नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है। ऐसा ही मामला मुख्य डाकघर के पास आधार नामांकन व अद्यतनीकरण केन्द्र के आगे प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस केन्द्र पर आधार कार्ड का नामाकंन व अपडेट का कार्य होता है लेकिन नियमों की धज्जियां भी सरेआम उडाई जा रही हेै जहां न ही शोसल डिस्टेंसिग देखी गई न ही मुंह पर मास्क और प्रशासन महज गाइड लाईन जारी करके मुक्त हो गया है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में ऐसा देखने को मिलता है पर जनता की सूंध कौन ले ? गाइड लाइन जारी तो गई किन्तु न जनता सजग होना चाहती है न प्रशासन संूध लेना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *