सेकेंड ग्रेड के शेष रहे 400 से ज्यादा केंडिडेट्स को नियुक्ति मिलेगी कुछ दिनों में, पढ़े ख़बर

बीकानेर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बेरोजगारों को नौकरी देने की अच्छी खबर दी है। निदेशालय वर्ष 2013 के उन 356 अभ्यर्थियों को द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर नियुक्ति देने की तैयार कर चुका है, जिनके पक्ष में हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया था। इसी के साथ वर्ष 2018 के 75 शिक्षकों को भी नियुक्ति की तैयारी हो रही है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि अदालत ने वर्ष 2013 की द्वितीय वर्ष भर्ती के मामलों का निपटारा करते हुए तुरंत नियुक्ति के आदेश दिए थे। इसके साथ ही संशोधित परिणाम निकालने का आदेश दिया था। शिक्षा विभाग को यह भी निर्देशित किया गया था कि जिन अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति दी जा चुकी है, उन्हें अब हटाया नहीं जायेगा। नए पदों का सृजन करते हुए नियुक्ति देनी होगी। नए संशोधित परिणाम के बाद ही 356 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।

सुविधाजनक रेंज मिलेगी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने पिछले आठ वर्ष से संघर्ष कर रहे इन शिक्षकों को उनकी मनचाही रेंज में पदस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। बेरोजगार शिक्षकों से बकायदा विकल्प भरवाया जा रहा है। यह पद अतिरिक्त है, इसलिए शिक्षा विभाग को इन्हें मनचाही रेंज देने में कोई दिक्कत नहीं है। हर रेंज में बड़ी संख्या में पद खाली है। स्वीकृत पदों पर ही नियुक्ति करनी होती है, तब कई शिक्षकों को घर से दूर नौकरी पर जाना पड़ता है।

वर्ष 2018 की संशोधित सूची भी जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2018 की द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की संशोधित सूची भी जारी कर दी है। पहले चरण में 75 बेरोजगार शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। इन्हें नियुक्ति देने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह तक वर्ष 2013 और 2018 दोनों के केंडिडेट्स को नियुक्ति मिल जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *