जयपुर। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रही बरसात के कारण पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। जल संसाधन विभाग के आकड़ों के मुताबिक एक जून से 23 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य की तुलना में 12 फीसदी अधिक बरसात हुई। इस अवधि में प्रदेश में 407.9 मिमी बरसात होती है जबकि अब तक 458.3 मिमी बरसात हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान में बरसात का आकड़ा 261.2 मिमी की तुलना में 293.0 मिमी दर्ज किया गया। वहीं पूर्वी राजस्थान में 592.6 मिमी की तुलना में 665.5 मिमी बरसात हुई जो सामान्य की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त आकड़ों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 18 जिलों में बरसात का आकड़ा सामान्य की तुलना में अधिक रहा जबकि पांच जिलों में बरसात कुछ कम रही। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 6 जिलों में सामान्य की तुलना में अधिक बरसात हुई है जबकि चार जिलों में बरसात का आकड़ा कम रहा।
पूर्वी राजस्थान में बूंदी में बरसे बादल
बरसात की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बरसात कोटा संभाग के साथ सवाई माधोपुर जिले में रिकॉर्ड की गई। सवाई माधोपुर में सामान्य की तुलना में 47 फीसदी अधिक बरसात हुई। वहीं बारां में 47 फीसदी, बूंदी में 52 फीसदी, कोटा में 47 फीसदी और झालावाड़ में 32 फीसदी बरसात अधिक हुई।सीकर में भी बरसात का आकड़ा सामान्य से 41 फीसदी अधिक रहा लेकिन सिरोही जिला बरसात के मामले में सूखा रहा। यहां सामान्य की तुलना में
38 फीसदी बरसात कम हुई। इसके साथ ही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और उदयपुर में भी बरसात का आकड़ा कुछ कम रहा। पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक बरसात चूरू में सामान्य की तुलना में 58 फीसदी, जैसलमेर में 54 फीसदी और नागौर में 31 फीसदी अधिक दर्ज की गई। वहीं श्रीगंगानगर में 32 फीसदी, जालौर में 16 फीसदी पाली में 14फीसदी और बाड़मेर में 7 फीसदी बरसात कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक डबोक और चित्तौडगढ़़ में बूंदाबांदी तो बीकानेर में 2.5 मिमी,वनस्थली में 3.2 मिमी, सीकर में 2.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में सभी जिलों का तापमान वर्तमान में 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया।

25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 30 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। शनिवार से बरसात की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। वहीं एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर के मध्य राज्य में सामान्य से अधिक बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 सितंबर को भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़, उदयपुर, सिरोही,प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ में कहीं कहीं बरसात हो सकती है।