जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने 20 अगस्‍त के लिए आठ जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है। विभाग के अनुसार इन आठ जिलों में पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर सहित चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर के अलावा पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और बारां शामिल हैं। आपको बता दें कि बुधवार को राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित अनेक इलाकों में जमकर बारिश हुई है। जयपुर में बुधवार को करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण जयपुर एक बार फिर पानी-पानी हो गया। इससे यातायात खासा प्रभावित हुआ।