बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को एक नाबालिग लड़की का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर ने लड़की की तस्वीरों और वीडियो को डाउनलोड करके एडिट करने और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। इसके साथ ही हैकर ने 16 साल की इस लड़की से नकद पैसे की मांग की।

पीड़िता के पिता ने परेशान होकर सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि साइबर सेल सक्रिय हो गया है और अज्ञात हैकर की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साइबर अपराध के मामलों में सख्त कानून बनाए गए हैं, जिनके तहत दोषियों को कड़ी सजा दी जा सकती है।

वीडियो अपलोड करने का मामला
हैकर ने न केवल अकाउंट हैक किया बल्कि उसमें आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड कर दिया। लड़की के परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। जांच में पता चला कि ये वीडियो लड़की ने नहीं बल्कि हैकर ने अपलोड किया है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह काम यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी करके किया गया या हैकिंग के जरिए। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस हैकर को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है।