मौहल्ला विकास समिति व एकता विकास संस्थान सहित मौहल्लेवासियों ने निगम आयुक्त के समक्ष जताई आपत्ति
बीकानेर। नगर निगम बीकानेर की ओर से एक निविदा जारी कर शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक जियो कंपनी का टावर लगाने की अनुमति की निविदा जारी की गई है। निविदा जारी होने के बाद से क्षेत्रवासियों में इस स्थान पर जियो कंपनी के टावर का लगने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है।
इस संबंध में जस्सूसर गेट के अंदर के क्षेत्र की मौहल्ला विकास समिति व एकता विकास संस्थान सहित यहाँ के दो बुजुर्गों ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर इस क्षेत्र में जियो कम्पनी को टावर लगाने के लिए दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग की है। मौहल्ला विकास समिति के द्वारकादास पारीक, एकता विकास संस्थान के महेश पारीक, पंकज शर्मा सहित मौहल्ले के दो बुजुर्ग केशव कुमार शर्मा व चन्द्रकांत शर्मा ने निगम आयुक्त को अलग-अलग पत्र लिखकर अवगत कराया है कि यह क्षेत्र सघन रिहायशी क्षेत्र है। जहाँ टावर लगाया जाना है वहां पास में ही सार्वजनिक वाचनालय व एक सार्वजनिक पार्क है। इन दोनों ही स्थानों पर बच्चे व बुजुर्ग बड़ी तादाद में आते हैं। साथ टावर के लिए जो स्थान निर्धारित किया गया है वहां से कुछ मीटर की दूरी पर पोस्ट ऑफिस व रिहायशी क्षेत्र है। ऐसे में इस क्षेत्र में टावर लगाने की अनुमति दिया जाना पूर्णत: अनुचित है। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि निगम प्रशासन की ओर से टावर को लगाने की अनुमति को निरस्त नहीं किया गया तो मौहल्लेवासी इस संंबंध में जिला प्रशासन के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।