बीकानेर, माहेश्वरी समाज के प्रमुख समाजसेवी ओम प्रकाश बिहानी व श्रीमती संतोष बिहानी की सुपुत्री व पिता चेतन बिहानी माता रुचिता बिहानी की लाडली पुत्री भव्या बिहानी ने हाल ही में आयोजित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा IGCSE(U K) विदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय स्तर पर बल्कि पूरे सिंगापुर स्थानीय बोर्ड सूची में अपनी 15 वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ संपूर्ण माहेश्वरी समाज का विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए माहेश्वरी समाज को गौरवान्वित किया है संपूर्ण माहेश्वरी समाज इस प्रकार विदेश में स्थापित नए कीर्तिमान पर गर्व महसूस करता है! मिस भव्या बिहानी के अपने परिवार सहित ननिहाल के सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचने पर अपने पिताजी व स्वयं द्वारा बीकानेर सामाजिक संवाददाता पवन राठी को दिए गए साक्षात्कार में   कुछ विशेष जानकारी प्रदान की! मिस  भव्या के पिताजी चेतन जी बिहानी ने बताया कि वह सिंगापुर मैं प्रवासी बतौर गुड़गांव दिल्ली निवासी है तथा उनकी पुत्री प्राइमरी कक्षा से ही मेधावी रही है और वर्तमान में उसने सिंगापुर सेकेंडरी बोर्ड IGCSE-(Uk) मैं शानदार प्रदर्शन करते हुए वरीयता सूची में शाला स्तर पर प्रथम तथा संपूर्ण सिंगापुर बोर्ड में 15वां स्थान प्राप्त किया है उसने सभी विषयों में ए प्लस स्टार ग्रेड प्राप्त किया है! भव्या ने अपनी ओर से दिए गए साक्षात्कार में बताया कि वह नियमित रूप से 8-10 घंटे अध्ययन करती थी! यह पूछे जाने पर कि इसके अलावा वह इसका क्रेडिट और किसे देना चाहती है उसके जवाब में उसने बताया कि वह इसका क्रेडिट जहां एक और समस्त टीचर्स व पैरंट्स को देती है वही दूसरी ओर इसका मुख्य क्रेडिट अपने छोटे भाई को देती है जिससे कि वह हमेशा प्रभावित होती है! मेधावी भव्या बिहानी ने अपनी अन्य उपलब्धियों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह सेल्फ स्टडी करती थी तथा उसकी रुचि बचपन से ही डांस, पेंटिंग, म्यूजिक एवं  कविता राइटिंग का रहा है और अभी तक उसने स्वयं ने 15 कविताओं की रचना कर ली है! ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि इसके साथ- साथ स्पोर्ट्स में भी रुचि रखने वाली 15 वर्षीय नन्ही बालिका ने बताया कि जहां उसने शिक्षा व नृत्य आदि में अभी तक 3गोल्ड’ 2 सिल्वर ,2 ब्रांच पदक प्राप्त किए हैं वही स्पोर्ट्स के अंतर्गत भी 200- तथा 400 मीटर रिले रेस में भी स्वर्ण ,चांदी व कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है! जब इंटरव्यू के दौरान मिस भव्या बिहानी से यह पूछा गया कि वह निकट भविष्य में क्या बनना चाहती है तब उसने बताया कि उसे मार्केटिंग का शौक है इसलिए वह कॉमर्स विषय का चयन करते हुए सीए तथा सीएस बनना पसंद करेगी और व्यापारिक क्षेत्र में मार्केटिंग करना चाहेगी!
बीकानेर प्रवासी ननिहाल पक्ष मैं मिस भव्या के नाना जी मनमोहन कल्याणी व घनश्याम जी कल्याणी ने भी बातचीत में संयुक्त रूप से बताया कि उनकी दोहिती शुरू से ही मेधावी रही है और उसने कक्षा 10th का शानदार परिणाम देकर ननिहाल पक्ष कल्याणी परिवार का भी नाम विदेश में गौरवान्वित करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर गौरवान्वित कर दिया है!