बीकानेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ तथा उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर खेरूवाला होते हुए कोलायत के बिजेरी गांव पहुंचेंगे तथा यहां से सायं 5 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...