श्रीगंगानगर, शहर के रवींद्र पथ स्थित कान्हा ड्राई फ्रूट्स में दो दिन पहले हुई चोरी की वारदात को एक नाबालिग ने अंजाम दिया। नाबालिग ने दुकान से रुपए और ड्राई फ्रूट्स चुराए। शनिवार को पुलिस की पकड़ में आने के बाद उसकी निशानदेही पर ड्राई फ्रूट्स और रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं। पुलिस उसके चोरी की और वारदातों में शामिल होने के बारे में जानकारियां जुटा रही है।

ये था मामला
रवींद्र पथ स्थित कान्हा ड्राई फ्रूट्स के संचालक जवाहर नगर निवासी रामनिवास पुत्र दुर्गादत्त अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें रामनिवास ने बताया कि उसकी दुकान रवींद्र पथ पर है। वहां से रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में घुसकर करीब चालीस से पचास हजार रुपए और काफी ड्राई फ्रूट्स भी चुरा लिए। इस पर पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। उनसे जानकारियां जुटाईं। इस दौरान वारदात में एक नाबालिग के शामिल होने की बात सामने आई। इस पर उसे पकड़ा गया। आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर रुपए और ड्राई फ्रूट्स बरामद कर लिए गए हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग ने दुकान के पीछे के खंडहरनुमा मकान को छत तक पहुंचने के लिए उपयोग किया। उसने छत पर बने गेट को तोड़ा और दुकान में घुस गया। वहां से दुकान में रखे रुपए और ड्राईफ्रूट चुरा लिए। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर पांच से सात हजार रुपए चुराने की बात आरोपियों ने स्वीकार की है। करीब छह हजार रुपए और कुछ ड्राइफ्रूट बरामद भी कर लिए गए हैं।