जोधपुर। बीकानेर-फलोदी हाइवे पर गाडना गांव की सरहद में शनिवार सुबह पर्यटकों की मिनी बस व ट्रेलर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत व बारह घायल हो गए मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस को अंदेशा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से पर्यटकों से भरी मिनी बस जैसलमेर जा रही थी। बीकानेर से फलोदी हाइवे पर गाडना गांव की सरहद में पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई। बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। चालक व पीछे के हिस्से में सवार पर्यटक बुरी तरह फंस गए।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पर्यटकों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया काफी मशक्कत के बाद लहुलूहान हालत में यात्रियों को बाहर निकाल बाप के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां मिनी बस चालक व दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया। बारह अन्य घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।
यात्रियों के हाथ कटे, बस में खून ही खून
पुलिस को अंदेशा है कि दोनों में से एक वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई होगी। जिससे हादसा हुआ है। बस चालक की मृत्यु हो गई। जबकि ट्रेलर चालक भाग गया। बस में खून ही खून हो गया। कई यात्रियों के हाथ कट गए। मौके से वाहनों को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।