अजमेर, में धोखाधड़ी कर छह लाख 81 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने पुराना चेक दिया और बाउंस होने पर भुगतान भी नहीं किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जे.पी. नगर नाकामदार अजमेर निवासी नरेश हरवानी पुत्र किशनचन्द हरवानी ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि संजय नगर मार्केट में एक दुकान संख्या 10 जिसका कुल क्षेत्रफल 84 वर्ग फुट है, का सौदा 6 लाख 81 हजार रुपए में साई बाबा कॉलोनी, अजयनगर, अजमेर निवासी दिलीप कोरवानी पुत्र उधाराम कोरवानी से किया। इसके लिए दिलीप ने एक चेक बैक ऑफ इण्डिया ब्यावर रोड अजमेर का दिया। उसने विश्वास दिलाया था कि नियत समय में बैंक में प्रस्तुत करने पर भुगतान प्राप्त हो जाएगा। लेकिन ये चेक पुराना होने के कारण बाउंस हो गया। इस राशि के भुगतान के लिए तकाजा किया तो दिलीप ने भुगतान नहीं किया। वाट्स एप पर कॉल करके गाली गलौच करते हुए धमकाया। आरोपी ने धोखाधडी की नियत से जानबूझ कर ऐसा किया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।