बीकानेर। कोरोना काल में केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार अब प्रवासियों का आगमन अपने गृह जिलों में शुरू हो गया है। इसको लेकर लगातार प्रवासी चिकित्सकीय जांच करवाकर अपने घरों तक पहुंच रहे है। बीकानेर में गुरूवार को कोलकाता,दिल्ली से आये प्रवासीयों की स्क्रीनिंग कर 50 हजार का बांड भरवाकर होम आइसुलेट के लिए पाबन्द किया गया। जिसके आधार पर प्रवासी को 28 दिनों तक अपने घर में रहना होगा।
प्रवासियों का बीकानेर में आगमन, स्क्रींनिग कर किया जा रहा है होम आईसुलेट
